*कोविड–19 से लगे लॉक डाउन के कारण बंद हुई सवारी गाड़ियों को पुनः चलाने के लिए दैनिक यात्री संघ समस्तीपुर रेल मंडल निरंतर संघर्ष करता आ रहा है*
JNA.
बेगूसराय/सलौना/समस्तीपुर– 55565/55566 नंबर की सवारी गाडी जो सलौना से सहरसा के दैनिक यात्रियों के लिए लाइफ लाइन है, ये गाड़ी रेल प्रबंधक चलाना नहीं चाह रही थी लेकिन दैनिक यात्री संघ ने दिनांक 25 मई 2022 को मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर और 20 जून 2022 को महाप्रबंधक हाजीपुर के समक्ष जोरदार धरना एवम प्रदर्शन किया, संघ की प्रवक्ता एवम रेल सलाहकार समिति की सदस्या अमृता कुमारी ने समिति की बैठक में जोरदार तरीके से इस गाड़ी को चलाने की मांग दुहराई l अंततः रेल प्रशाशन द्वारा दिनांक 1 अगस्त से पुराने समय पर ही 55565/55566 नंबर की सवारी गाड़ी को चलाने की घोषणा हुई l इससे दैनिक यात्रियों एवम आम लोगों में बहूत ख़ुशी है l संघ के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक परिचालन रुपेश कुमार जी को मिथिला का पाग, अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया है l उप सचिव सहरसा मिथलेश कुमार, संयुक्त सचिव मनोहर कुमार कुशवाहा को संघ के अध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद सिंह एवम सचिव राकेश कुमार तिवारी ने धन्यवाद देते हुए कहा है की आप दोनों के निरंतर संघर्ष से इस इस गाड़ी का परिचालन सम्भव हो पाया है l
Home खगड़िया सदर कोविड–19 से लगे लॉक डाउन के कारण बंद हुई सवारी गाड़ियों को पुनः चलाने के लिए दैनिक यात्री संघ समस्तीपुर रेल मंडल निरंतर संघर्ष करता आ रहा है*