ऑनलाईन नेटवर्क डेस्क/साहिल आनंद।देश के मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का मंगलवार 31 मई की रात को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वो कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे. इसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वो गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने केके को मृत घोषित कर दिया. केके के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।इधर JNA (न्यूज एजेन्सी) के अनुसार केके के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ का कोलकाता में प्रदर्शन के बाद निधन हो गया। 53 साल की आयु में उनका निधन हो गया। कोलकाता में लाइव प्रदर्शन के दौरान वो अचानक स्टेज पर गिर पड़े जिसके बाद उनका देहांत हो गया।
जानें,केके के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ की मौत हो गई।कोलकाता से जगदूत टीम के अनुसार 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्में बालीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ जो इंडस्ट्री में केके नाम से जाने जाते हैं, का मंगलवार शाम को कोलकाता में निधन हो गया।वहीं कोलकाता में लाइव प्रदर्शन के दौरान वो अचानक स्टेज पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत सीएमआरआई अस्पताल लाया गया। जहां अस्पताल ले जाने के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 53 साल की उम्र में केके दुनिया को अलविदा कह चले गए। पश्चिम बंगाल के खेल और युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास ने मीडियाकर्मियों को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बिस्वास ने कहा, ‘उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। परिवार के लोग बुधवार सुबह कोलकाता पहुंचेंगे। इधर शोक संवेदना प्रकट करने वालों में बेंगलुरू से स्काय फ्लाय पैकर्स व मुवर्स प्रा०लि०के के रवि राज वर्मा,स्काय वर्ड पैकर्स व मूवर्स रितेश राज वर्मा,अरूणोदय संस्कृतिक मंच के सुरेश नायक,फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन के संस्थापक अरूण कुमार वर्मा,बोकारो से अनिल वर्मा,मुंगेर से अजय वर्मा,पटना से गौरव वर्मा सहित दजनों बुद्धिजिवियों ने शोक संवेदना व्यक्त की।
कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ निधन,शोक
Related articles