कौशल युवा कार्यक्रम के फाइनल परीक्षा संपन्न को लेकर कौशल युवा कार्यक्रम में परीक्षा संपन्न समारोह का आयोजन किया ।
चौसा मधेपुरा.(अनसार आलम).चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल युवा कार्यक्रम के फाइनल परीक्षा की संपन्न को लेकर मंगलवार को कौशल युवा कार्यक्रम में परीक्षा संपन्न समारोह का आयोजन किया । कोऑर्डिनेटर ने केक काटकर छात्र एवं छात्राएं के साथ खुशी जाहिर किया। वही सभी छात्र एवं छात्राएं को गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया। कुशल युवा कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर अजय कुमार ने बताया कि फाइनल परीक्षा में प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए 10 छात्र एवं 20 छात्राए के साथ आज हम लोग सभी छात्र एवं छात्राएं के बीच केक काटकर एवं सभी को गिफ्ट देकर सम्मानित किए। वही सभी छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। मौके पर कोऑर्डिनेटर अजय कुमार, एलएफ इरशाद आलम, गणेश कुमार, छात्र मंटू कुमार, गुफरान आलम, चेतन गुप्ता, संहशाह, दिलखुश कुमार, दीपक कुमार, बाबर आलम, प्रीति कुमारी, नेहा कुमारी, रेशमी कुमारी, नेहा कुमारी (पोद्दार) निकिता कुमारी, सोनम सिंह, ज्योति कुमारी, गुलशन कुमारी, सहित व अन्य छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।