पत्रकार नगर,खगड़िया (jna.आर आर वर्मा)। कोरोना वैक्सीन लेने के लिए टीकाकारण रथ को डीआईओ डॉ.देव नंदन पासवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ शहरी क्षेत्र के 44 वार्डों मे घुम घुम कर कोविड 19 टीकाकरण कराने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य दो दिनों तक करेगी। गर्भवती महिला, धात्री महिला और बुजुर्ग लोगों को खासकर बताया गया है की वह • कोविड टीकाकरण समय पर अवश्य लगवाएं। यह अभियान वर्ल्ड विजन इंडिया और यूनिसेफ के भागीदारी से चलाया जा रहा है। डीआईओ डॉ.देव नंदन पासवान ने बताया कि जो भी कोरोना टीकाकरण से वंचित हैं या जिनका द्वितीय खुराक तथा प्रिकॉशन डोज छूटा हुआ है। वह अवश्य टीकाकरण करा लें। इस अवसर पर MOIC डॉ कृष्णा कुमार,BHM चंद्र मोहन कुमार वर्ल्ड विजन इंडिया के रीजनल कोऑर्डिनेटर पंकज कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी मोहम्मद अयाज अहमद व ,व्यास कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे
कोरोना वैक्सीन के लिए स्थ को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने किया रवाना,चर्चा
Related articles