नेटवर्क डेस्क,जमशेदपुर,झारखंड(अनिल वर्मा)। टाटा स्टील कोक प्लांट में शनिवार को जोरदार धमाका हुआ. धमाके में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जबकि टाटा स्टील का एक कर्मचारी बेहोश हो गया. तीनों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बारे में टाटा कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से खबर की पुष्टि की गयी है.jna के अनुसार टाटा स्टील के कोक प्लांट के बैटरी नंबर 6 में काम चल रहा था, तभी दौरान जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके के बाद प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों और मजदूरों में अफरा-तफरी मच गयी.वहीं घटना के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद टाटा स्टील कंपनी के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे कर मामले की जांच कर रहे हैं. ज्ञात हो तीन वर्ष पूर्व भी घटना घटी थी।