बांका(दिलावर अंसारी): कटोरिया थाना क्षेत्र के हड़हार पंचायत अंतर्गत बीचकौड़ी गांव में दहेज की मांग को लेकर पति एवं सास ससुर द्वारा एक नवविवाहिता को प्रताड़ित करने एवं उसके माता पिता से नहीं मिलने देने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़िता के पिता एवं माता आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बाराकोला गांव के सिताबी दास एवं कुम्हरिया देवी ने रविवार को कटोरिया थाना पहुंचकर बेटी के साथ हो रही प्रताड़ना एवं उसे ससुराल से नहीं निकलने देने की शिकायत की।सुचना पाकर कटोरिया पुलिस ने बीचकौड़ी गांव पहुंचकर पीड़िता ललिता देवी को लाकर माता पिता को सौंप दिया।
इधर मामले को लेकर पीड़िता ललिता देवी ने कटोरिया थाना में अपने पति चंदन दास,सास चंपा देवी, ससुर शिवनारायण दास के विरूद्ध आवेदन देकर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने,बराबर मारपीट करने एवं घर से भगाने का आरोप लगाया है।