केशावे पंचायत के अंग्रेजी ढाला के निकट निरामया हास्पीटल का वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम आयोजित
Jna.मनोहर कुशवाहा
बेगूसराय।आज दिनांक ११ दिसम्बर २०२२ दिन रविवार को बेगुसराय जिला अन्तर्गत बरौनी प्रखंड के केशावे पंचायत के अंग्रेजी ढाला के निकट निरामया हास्पीटल का वर्षगांठ के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद, बेगुसराय जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान,केशावे पंचायत के मुखिया गोपाल सिंह, प्रख्यात चिकित्सक डा० ए० के ० राय,डा० मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का मंच संचालन पहसारा निवासी राम नरेश सिंह ने किया तथा कहा कि ” नये कमरे में अब चीज पुरानी कौन रखता है, परिंदे के लिए शहरों में पानी कौन रखता है,हम हैं जिसने थाम रखा है गिरती दिवार को, वरना सलीके से बुजुर्गों की निशानी कौन रखता है। तबला पर घनश्याम झा,गायक सह हारमोनियम वादक बलभद्र झा,बेंजो पर गिद्धौर वासी पंचदेव उपस्थित थे ।
निरामया हास्पीटल के निदेशक मेज़र डा० रविकांत सिंह ने सभी अतिथियों को चादर ओढ़ाकर, माला पहनाकर, बुके देकर सम्मानित किया तथा स्वादिष्ट पूर्ण भोजन करवाकर विदा किया।