केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह 17-18 अप्रैल को खगरिया में-आलोक कुमार विद्यार्थी

पत्रकार नगर, खगडिया।भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम सामाजिक न्याय पकवारा चल रहा है, इस कार्यक्रम के तहत देश के दलित और वंचित समाज को पार्टी से जोड़ने की वकायद तेज होगी बीजेपी कार्यकर्ता 7 अप्रैल को आयुष्मान भारत, 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री आवास योजना, 9 अप्रैल को हर घर नल से जल, 10 अप्रैल को पीएम किसान स्कीम, 11 अप्रैल को ज्योतिबा फूले दिवस, 14 अप्रैल को अंबेडकर दिवस जयंती और 15 अप्रैल और 15 अप्रैल को अनुसूचित जनजाति कल्याण जैसे अलग-अलग दिवस को पूरे देश में पार्टी की ओर से सामाजिक न्याय पखवारा कार्यक्रम कार्यक्रम चल रहा है उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री आलोक कुमार विद्यार्थी ने बतलाया इससे पार्टी को केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे 14 कार्यक्रमों से लाभार्थियों तक स्थानीय स्तर पर पहुंचने में मदद मिलेगा इसी पखवारा को सफल बनाने के लिए इसी के अंतिम सत्र में माननीय ऊर्जा मंत्री श्री राजकुमार सिंह का दो दिवसीय खगड़िया प्रवास पर रहेंगे माननीय मंत्री जी का आगमन 17 अप्रैल को पटना से खगड़िया हेलीकॉप्टर से संध्या 4:35 बजे कोशी कॉलेज के प्रांगण में आगमन होगा।

वहीं दूसरी ओर माननीय मंत्री जी जिला प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ जिले में चल रहे केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक भी करेंगे|
आगे श्री विद्यार्थी बतलाते हैं कि बैठक में अपेक्षित जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी, सांसद,विधायक, मेयर,जिला पंचायत अध्यक्ष रहेंगे|
इस बैठक में केंद्र सरकार के द्वारा चल रहे विकास कार्यों को तेज गति से निष्पादित कराने का निर्देश दिया जाएगा| 18 अप्रैल को दिन के 2:00 बजे खगरिया शहर स्थित केएन क्लब के प्रांगण में जिला कार्यसमिति भारतीय जनता पार्टी के द्वारा माननीय मंत्री जी का स्वागत एवं सामाजिक न्याय पखवारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना तय हुआ है जिसमें जिला कार्यसमिति के सदस्य,मंडल अध्यक्ष,मंच मोर्चा के अध्यक्ष और संयोजक एवं पार्टी के वरिष्ठ पूर्व पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे|
आपको बतला दे कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इनके कार्यों से प्रभावित होकर कहा “ऊर्जा क्षेत्र देश की प्रगति में एक बड़ी भूमिका निभाता है और जीवन को सरल बनाने तथा व्यापार करना सरल बनाने दोनों में अपना योगदान देता है”ज्ञात हो कि उक्त बातें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने इनके कार्यों से प्रभावित होकर अपने ट्वीट में कहा था|

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :