मधेपुरा (मोहम्मद अनसार आलम): चौसा प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड कृषि कार्यालय के बीईओ ओम प्रकाश यादव के आदेश पर किसान सलाहकार स्वतंत्र कुमार पासवान , मणिकांत कुमार, कुंगबिहारी शास्त्री के द्वारा किसानों के बीच खरीफ 2022 धान बीज वितरण किया गया। वही बीइओ ओम प्रकाश यादव ने बताया कि किसान सलाहकार स्वतंत्र कुमार पासवान को चौसा पश्चिमी, चौसा पूर्वी, लौआलगान पश्चिमी, तीनों पंचायत 21 कुंटल का लक्ष्य दिया गया हैं। लक्ष्य को लेकर हमारे किसान सलाहकार स्वतंत्र कुमार पासवान ने इस कड़ी धूप में हर एक पंचायत के किसानों के बीच जाकर बीज वितरण कर रहे हैं। वही किसान सलाहकार स्वतंत्र कुमार पासवान, मणिकांत कुमार, कुंगबिहारी शास्त्री
अपनी टारगेट को पुरा करने में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वही दुसरी तरफ श्री ओम प्रकाश यादव ने सभी कृषि कर्मी व किसान सलाहकार को अपना अपना टारगेट को पुरा करने को कहा गया। लक्ष्य नही पुरा करने पर उनके उपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही मौके पर प्रशिक्षु बीइओ सह उप परियोजना निदेशक आत्मा मधेपुरा मेराज आलम, कृषि समन्वयक कौशल कृष्ण अंबेडकर, लेखापाल अमित कुमार यादव,कार्यपालक सहायक कुंदन कुमार,एवं अन्य किसान लोग मौजूद थे।
कृषि विभाग निर्देश पर कृषि कर्मियों के द्वारा किसानों के बीच बीज वितरण किया गया।
Related articles