स्वर्गीय .कामता प्रसाद गुप्ता .का आठवीं पुण्यतिथि
जगदूत (अनिल कुमार गुप्ता )ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद
कामता प्रसाद गुप्ता का जन्म .22 फरवरी1941के पैतृक गांव औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना अंतर्गत भरूब ग्राम पंचायत में हुआ ।उन्होंनेशिक्षा प्राप्त करने के बाद कृषि की पढ़ाई राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय से किया । तत्पश्चात .जनसेवकपद पर कार्य करते हुए कृषि पदाधिकारी बेलागंज गया से रिटायर होने के बाद जहानाबाद स्थित निवास स्थान में रहे । येअराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जोगिंदर गूट .मैं कई महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए कर्मचारियों के लिए आंदोलन में संघर्ष करते रहे।बाद में इनकी हार्ट अटैक से इनकी मृत्यु हो जाने के बाद इनकी जीवन लीलासमाप्त हो गया ।इनके पीछे 4 पुत्र,6 पोते5 पोतियों
छोड़ .चल बसे प्रथम पुत्र पत्रकार अनिल कुमार गुप्ता आज उनके पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा अपने जीवन काल में गरीबों का सेवा करते रहे ।इन्होंने अपने कार्यकाल में ऋण वितरण का कार्य अच्छी तरह से निभाया गरीबों को बीच सरकार के स्कीम को चलाया।इनकी मृत्यु19नवंबर 2014.