बांका(दिलावर अंसारी): टाउन थाना क्षेत्र के कुनौनी गांव में बालू विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना बुधवार को घटी है। इसमें दोनों तरफ से पांच लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कुनौनी गांव में बालू कारोबारी बरूण यादव द्वारा धनंजय यादव की जमीन पर जबरदस्ती बालू डंप करता था। साथ ही पुलिस को बुलाकर केस भी दर्ज करा देता था। जब इसका विरोध धनंजय ने किया, तो बरूण ने धनंजय व उसके परिवार पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हमला कर दिया। आरोप लगाया कि वरूण के साथ उसके करीब एक दर्जन लोगों ने मारपीट की। इस हमले में धनंजय यादव व दूसरे पक्ष के बरूण यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। धनंजय ने बताया कि बरूण बालू व दारू का धंधा करता है। एक बार पूर्व में भी बरूण ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई दिलचस्पी नहीं ली। मारपीट की इस घटना में गोल्डन कुमार, शरद यादव, राजू कुमार को भी चोटें आई है। सभी जख्मी का उपचार सदर अस्पताल में डा. दिनकर झा ने किया। जख्मी बरूण व धनंजय को बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष शंभु यादव ने बताया कि दोनों तरफ से मामला दर्ज किया जा रहा है। इधर, परिसदन रोड में दर्जनों बालू लदे ट्रैक्टर सुबह तीन से पांच बजे तक दौड़ते हैं। इससे सुबह टहलने वाले लोगों को दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बालू प्रकरण में स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। नए एसपी से मिलकर इसकी शिकायत की जाएगी।