खगड़िया (जगदीप कुमार): कहा जाता है कुदरत का करिश्मा कोई नहीं जानता बिहार के खगड़िया शहर के एक निजी किल्निक ॐ हॉस्पिटल में एक अद्भुत बच्चे ने जन्म लिया। जो चर्चा का विषय बन गया। इस अद्भुत बच्चे को देखने के लिए निजी किल्निक में लोगों का भीड़ उमड़ने लगा। कोई इसे प्राकृतिक चमत्कार बताता तो कोई भगवान का अवतार। मामला है बिहार के फरकिया जिला कहे जाने वाले शहर से सटे महज पांच किलोमीटर स्थित काशीमपुर गांव की एक प्रसूता महिला काल्पनिक नाम(काजल)का पूर्ण समय होने पर शहर के निजी किल्निक में गई जहां उस किल्निक में डॉक्टर की अथक प्रयास से सामान्य रूप से डिलवरी करवाई गई फिर जो हुआ एक चर्चा का विषय बन गया। उस बच्चे का सर एवं धर जुड़ा हुआ एवं चार हाथ और चार पैर वाले बच्चे थे लेकिन जन्म के तुरंत बाद बच्चे की मौत हो गई तो वही बच्चे की माँ का समुचित इलाज सफल रहा।तो वही इस अद्भुत बच्चे के जन्म के बाद कौतूहल का विषय बन गया।तो वही डॉक्टर वर्षा एम् .बी. बी .एस .एम .एस .सर्जन के अनुसार बताया गया बच्चा की मौत जन्म के तुरंत बाद ही मौत हो गया।इस तरह के बच्चे को
Ceohalothoracopagus twins कहा जाता है।
कुदरत का करिश्मा -अदभुत बच्चे का हुआ जन्म-,अस्पताल परिसर में बच्चे को देखने को लेकर लगा जमावाड़ा…
Related articles