कुंदन कुमार सिंह उर्फ चंचल राष्ट्रीय लोजपा आर के युवा नेता का 26 वां जन्मोत्सव पर किया बृक्षारोपन
जेएनए / विशाल कुमार
पत्रकार नगर , खगड़िया . सदर प्रखंड सिमरा गांव निवासी कुंदन कुमार सिंह उर्फ चंचल राष्ट्रीय लोजपा आर के युवा नेता का 26 वां जन्मदिन के उपलक्ष में लगभग दो दर्जन छायादार वृक्ष पीपल आम, महुआ,बरगढ़, जामुन लगाकर अपनी पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखे के लिए वृक्षारोपण किया साथ में स्थानीय सुरेश कुमार कृष्ण कुमार छोटू छलिया राजकुमार रामकुमार छोटू राजबली सदा मिलकर सिमरा बांध किनारे वृक्ष लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपने जन्मदिन के उपलक्ष में वृक्ष लगाएं युवा नेता बता दे कि अपने जीवन का 26 साल पूरे होने पर इस जन्मदिन के शुभकामनाएं देते हुए लोजपा आर के सांसद राजेश वर्मा जिला अध्यक्ष शिवराज यादव एवं सचिव मनीष कुमार उर्फ नेता सिंह, मगही मैथिली के गायक उषा यादव, गौरव ठाकुर भोजपूरी गायक शिवेश मिश्रा और सैकड़ो साथियों ने हमारे जन्मदिन के बधाई देते हुए लंबी आयु की शुभकामनाएं दीं हमारे अपने जीवन में बेहतर कार्य करने के लिए जनता के बीच उसकी सुख दुख की संवेदना सुनकर उसकी सहायता के लिए आगे बढ़ चलकर भाग ले कुंदन कुमार सिंह उर्फ चंचल राष्ट्रीय लोजपा आर के नेता । सभी चाहताओं को दिल से धन्यवाद और शुक्रिया गुर्जर हूं।