किसान नेता धीरेंद्र टुडू ने मंत्री से बोले,किसानों की बेटी की शादी इस जमीन के नहीं बिकने से नहीं हो पा रही है

पत्रकार नगर,खगड़िया 27 अगस्त 2022(प्रिंस कुमार).
बिहार सरकार को करोड़ों का घाटा किसानो के राजस्व लगान रशीद नहीं कटने से हो रही है इसलिए बिहार सरकार का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है
यह बात आज बिहार किसान मंच के एक शिष्ट मंडल प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह टुडू के नेतृत्व् मे बिहार सरकार के भूमि सुधार एवम राजस्व मंत्री श्री आलोक मेहता से मिलकर
कही।
किसान नेता श्री टुडू ने राज्य के किसानो के गैर मंजरुआ खास जमीन पर लगे खरीद बिक्री, राजस्व लगान रशीद पर वर्ष 2017 से प्रतिबंध लगा दिया है जिससे राज्य के लगभग 65 लाख एकर मे किसानो का गैरमंजरुआ खास से आने वाले राजस्व राशि करोरो मे सरकार को नहीं मिल पा रही है जिससे सरकार को घाटे मे जा रही है
किसान नेता श्री टुडू ने माननीय मंत्री से कहा कि किसानो की बेटी की शादी इस जमीन के नहीं बिकने से नहीं हो पा रही है और न ही किसान इस जमीन पर किसी भी प्रकार का कृषि ऋण नहीं ले पा रहे हैं जिससे राज्य के किसानो का माली हालात ठीक नहीं है
किसानो का स्वामित्व का अधिकार वर्ष 2017 से खत्म होने के कारण किसी भी प्रकार का कृषि विभाग से लाभ नहीं ले पा रहा है
माननीय मंत्री ने शिष्ट मंडल का मांग ध्यान से सुना तथा अस्वसन दिये है कि जल्द गैर मंजरुआ खास जमीन पर से वर्ष 2017 में लगाया गया प्रतिबंध को हटाया जायेगा
शिष्ट मंडल में बिहार किसान मंच के उपाध्यक्ष श्री देवानंद कुशवाहा, महा सचिव श्री पंकज यादव, मुनि लाल यादव, सूर्य नारायण वर्मा, आदि सामिल थे

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :