कलवार सेवक समाज की पहल पर ज़िला प्रशासन ने लिया संज्ञान, डीएम घटनास्थल पर पहुंचे, पीड़ित से मिले, विधि सम्मत कार्रवाई का दिया भरोसा
त्वरित कार्रवाई के लिए डीएम बधाई के पात्र – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन
सुशासन बाबू को बदनाम करने वालों पर हर हाल में कार्रवाई हो – डॉ अरविन्द वर्माखगड़िया(S.K.Verma): सेवक समाज के चेयरमैन चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने समय रहते ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दबंग को औकात दिखाने की नसीहत दिया था। ज़िला प्रशासन ने संज्ञान लिया। तदुपरांत बलहा ग्राम में हीरा भगत के साथ घटित घटनास्थल का ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने मुआयना किया और पीड़ित हीरा भगत एवं उनके परिवार से मिला । ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी पीड़ित परिवार को दिया। पुलिस प्रशासन के विरुद्ध बलहा में दुकानदारों ने दूकान बंदी कर रखा था। डीएम के आश्वासन पर दुकानें खोल दी गई। लोगों के बीच विश्वास कायम हुआ कि दोषी पर कार्रवाई जरूर होगी। उक्त बातें, कलवार सेवक समाज के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही। डॉ वर्मा ने कहा ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष द्वारा लिए गए त्वरित संज्ञान पर, वे बधाई के पात्र हैं, उन्होंने पीड़ित परिवार और ग्रामीणों का दिल जीत लिया। डॉ वर्मा ने कहा काश, ज़िला पदाधिकारी के संग आरक्षी अधीक्षक भी घटना स्थल पर एक साथ पहुंचते ! डॉ वर्मा ने कहा माना, मामला जमीन से संबंधित था । थाना, कोर्ट कचहरी विवाद को सुलझाने के लिए ही बना है बावजूद इसके नियम कानून को धत्ता बताते हुए जिस प्रकार से दबंगों ने दिन दहाड़े घिनौना कार्य किया वो कदापि क्षमा करने लायक नहीं है। डॉ वर्मा ने पुनः ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि नामजद अभियुक्तों को तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें औकात दिखा दें कि कानून को हाथ में लेने वालों का क्या हस्र होता है ? हर हाल में सुशासन बाबू को बदनाम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।