काव्यस्थली मंच के सुप्रसिद्ध कलमकारों को पदौन्नत करते हुए दी शुभकामनाएं

जगदूत न्यूज जयपुर से जे पी शर्मा कि रिपोर्ट जयपुर राजस्थान। काव्यस्थली साहित्यिक मंच ने अपने ही पटल के पदाधिकारियों को पदोन्नत किया है। मंच संस्थापिका डॉ सुनीता शर्मा ने कहा कि हमने विगत एक वर्ष में नव रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के अनेकानेक प्रयत्न किए तथा पटल के उत्थान हेतु अथक प्रयास किए हैं । श्री कृष्ण द्वारा उच्चारित वचन ‘संघे शक्ति सर्वदा – यह मूल मंत्र काव्यस्थली साहित्यिक मंच का प्रेरक अनुकरणीय मंत्र है । डॉ शर्मा ने आगे कहा कि पटल के प्रतिभाशाली कर्मठ सहयोगियों ने मंच की प्रगति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी हैं हमारी सक्रिय कार्य प्रणाली मंच के उत्तरोत्तर विकास हेतु कटिबद्ध है। समस्त मनीषियों के सहयोग और प्रयास को हम नवीन ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं विगत वर्ष में हमारे एडमिन समूह ने पटल की सक्रियता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजन में अपना पूर्णतया सहयोग दिया है। इस सबको मद्देनजर रखते हुए एक वर्ष पूर्ण होने पर–डॉ बलजीत सिंह अनंत, अरुणा अरोरा,संतोष पाण्डेय, भूपेन्द्र राघव,रश्मि मृदुलिका, सत्य रुपा तिवारी, को एडमिन तथा डॉ मीरा कनौजिया को मॉडरेटर पद पर पदोन्नति दी गई। मंच आशा करता है आप सभी पूर्व की भांति मंच को अपना मंच समझते हुए इससे भी ज्यादा प्रगतिशील बनाने की भरपूर कोशिश करेगें।

मंच आपको शुभकामनाएं देते हुए साहित्य के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :