बांका(दिलावर अंसारी): डीएम अंशुल कुमार ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में आवास योजना व श्रावणी मेले से संबंधित बैठक की। प्रभारी डीडीसी महफूज आलम भी बैठक में प्रमुख रुप से उपस्थित थे। डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा की।
डीएम ने उपस्थित कर्मियों को आवास योजना को ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया है। साथ ही मनरेगा की शिथिल पड़ी योजना को भी तय समय पर पूरा करने का निर्देश सभी पीओ को दिया है। बैठक में श्रावणी मेला पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण दो साल बाद श्रावणी मेला का आयोजन होने जा रहा है। इस बार कांवरिया पथ पर स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए अभी से कार्य योजना शुरू किया जाना है। डीएम ने मनरेगा के काम में लाभार्थियों को दिये जाने वाले मानव दिवस देकर मनरेगा पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। साथ ही आइसीडीएस डीपीओ को अपूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्र एवं भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र को पूर्ण करने का निर्देश दिया। मनरेगा के तहत अकुशल मजदूरी को शत-प्रतिशत ससमय भुगतान करने का भी निर्देश डीएम ने दिया है। डीएम ने सभी बीडीओ को कहा कि भूमिहीन लाभुकों को प्राथमिकता देकर आवास का लाभ देने का काम होना चाहिए। सभी बीडीओ को 15 जून तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया है