कलवार सेवक समाज के चैयरमैन ने मुख्य मंत्री से की श्याम बाबू को न्याय दिलाने की मांग

दबंगों ने प्रशासन से मिलकर श्याम बाबू को किया परेशान, कारण है झूठी गवाही नहीं देना

पुपरी( एसके वर्मा): कलवार सेवक समाज के सदस्य श्याम बाबू साह के पड़ोसी दबंगों ने उनके पक्ष में झूठी गवाही नहीं देने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों से मिल कर तंग तबाह कर रहे हैं। कारण है दबंग के पक्ष में झूठी गवाही नहीं देना। वे लोग मानसिक प्रताड़ना भी दे रहे हैं। कभी भी कोई अनहोनी घटनाएं हो सकती है। स्थनीय प्रशासन को श्याम बाबू लिखते लिखते, समय समय पर सूचना देते रहे हैं बावजूद इसके आजतक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है, जो बहुत ही दुःखद है। उक्त बातें, कलवार सेवक समाज के नेशनल चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही। आगे डॉ वर्मा ने कहा श्याम बाबू का नया बन रहा मकान का कार्य दबंगों के कारण रुका हुआ है। मकान निर्माण से संबंधित सामग्रियां बर्बाद हो गई है। यहां तक कि पीड़ित श्याम बाबू ने बिहार के वरिष्ठ अधिकारी ही नहीं दिल्ली के मानवाधिकार आयोग तक को लिखित शिकायत कर चुके हैं। डॉ वर्मा ने बिहार के सुशासन बाबू मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से मांग किया है मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर श्याम बाबू को न्याय दिलाई जाए।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :