सहरसा(साहिल वर्मा): ज़िला मुख्यालय स्थित हटिया गाछी निवासी कलवार समाज के लोकप्रिय नेता डॉ पवन प्रसाद वर्मा विगत अप्रैल माह में पारा लाइसिस के शिकार हो गए थे, घर पर रह कर ही ईलाज करवा रहे हैं। उक्त जानकारी उनकी धर्मपत्नी सुनीता देवी से मिलते ही कलवार सेवक समाज के फाउंडर चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा हटिया गाछी स्थित उनके घर पहुंचे और डॉ पवन से मिले, कुशल क्षेम पूछे और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भगवान बलभद्र कुलदेव से किए। डॉ वर्मा ने उनकी धर्मपत्नी सुनीता और उनके परिजनों से भी मुलाकात कर ढाढस दिलाया। डॉ पवन वर्मा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करनेवालों में प्रमुख हैं इंजीनियर विश्वनाथ प्रसाद वर्मा, रेखा वर्मा, इंजीनियर अनन्त देव, प्रभात कुमार, कटिहार कलवार सेवक समाज के जिला अध्यक्ष प्रदीप भगत, तथा पूर्णिया जिला अध्यक्ष कन्हाई चौधरी आदि।
कलवार सेवक समाज के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा कुशल क्षेम डॉ पवन से पूछे
Related articles