कोशी के कलवार बंधुओं को कलवार सेवक समाज करेगी जागृत
सहरसा(साहिलआंनद)। कोशी क्षेत्र के हर जिले में कलवार समाज के लोगों को जागृत करने के उद्देश्य से कलवार सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने प्रमंडलीय मुख्यलय स्थित शिवपुरी में कलवार समाज के अनुभवी वरिष्ठ नागरिक व जादूगर इंजीनियर बी पी वर्मा से मुलाकात किया, जहां कोशी क्षेत्र के कलवार समाज के लोगों को एकजुट करने, केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से अवगत कराने के लिए कलवार सेवक समाज संगठन के विस्तारीकरण पर घंटों चर्चा हुई। इंजीनियर बी पी वर्मा ने चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा का स्वागत किया और कोशी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा संगठन विस्तार हेतु कोशी क्षेत्र के सभी जिलों में भ्रमण कर जन संपर्क करना जरूरी है। चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा आज हमलोग डिजिटल युग में जी रहे हैं इसलिए सर्वे, जन संपर्क, जन संवाद और मोबाईल/व्हाट्सएप की पूरी जानकारी भी निहायत जरूरी है। डॉ वर्मा ने इंजीनियर बी पी वर्मा से आग्रह किया कि आगामी कार्यक्रमों की सफलता के लिए एक विस्तृत रूप रेखा तैयार की जाय और कलवार समाज के युवा वर्गों को अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जोड़ा जाय।