करंट लगने से वालक की मौत,मचा कोहराम

बिजली के करंट लगने से 6 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौतपूरे क्षेत्र में छाया है मातम

मधेपुरा.(अनसार आलम).आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के खापुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के प्रमोद सिंह के 6 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार को बिजली की करंट लगने से मौत। जानकारी के अनुसार चदरा वाले घर पर पौल से तार गिरने पर उनकी मौत हो गई मां और पिता का रोते-रोते हालत हो गई है नाजुक। गांव की महिलाओं ने रो रो के बोल रही है कि घर का चिराग बुझ गया।इस दौरान रतवारा ओपी अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ‌। वही खापुर पंचायत के मुखिया राहुल मंडल ने पहुंचकर संताबना दिए। वही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :