.और पीपरपांती चौक पर ब्यूटी खाद बीज के दुकानदार बमबम सिह को अपराधी ने कहा मेरा खून खौल गया और बोलते ही गोली मारा,मचा कोहराम

..और पीपरपांती चौक पर ब्यूटी खाद बीज के दुकानदार बमबम सिह को अपराधी ने कहा मेरा खून खौल गया और बोलते ही गोली मारा,मचा कोहराम
पसराहा,खगरिया से हरिशेखर कुमार की रिपोर्ट
पसराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीपरपांती चौक पर स्थित ब्यूटी खाद बीज दुकानदार के मालिक बम बम सिंह को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का अपराधियों ने साजिश रची । वही पसराहा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पड़ताल में जुटी। इधर बमबम सिंह के पिता भूटो सिंह ने बताया मैं दिव्यांग हूं और चल फिर भी नहीं सकता, कुर्सी के सिवा कहीं बैठ भी नहीं सकता हूं फिर भी गोली मारने की सूचना ज्योहि ही मिला बम बम की मां दुकान की ओर दौड़ पड़े और आनन-फानन में बम बम सिंह को खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया ।जानकारी के अनुसार वमवम सिंह जीवन और मौत से जूझ रहे हैं उसे खगड़िया सदर अस्पताल से रेफर कर बेगूसराय भेज दिया गया। बेगूसराय से मोबाइल से बात करने पर पवन सिंह ने बताया की स्थिति बहुत ही नाजुक बनी हुई है और कुछ बोलने से हिचकते रहे । वही पीपर पांती चौक पर कई दुकान बंद पड़े मिले सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार ब्यूटी खाद बीज दुकान के समीप बम बम सिंह से वार्ता करते हुए अपराधियों ने कहा मेरा खून खोल गया है मैं तुम्हें अभी गोली मारता हूं इतना कहते ही वीच चौक पर दिनदहाड़े बम बम सिंह को गोली मार ही दिया ।इधर परिवार में कोहराम मचा है ग्रामीणों के द्वारा किसी तरह के जुबान से बोलने से परहेज करते दिखे।jna के अनुसार बसुआ ग्राम का बदमास बताया जाता है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :