ऑन लाईन नेटवर्क/(रितेश राज ).सुवे में अब डीडीसी जिला परिषद का काम नहीं देखेंगे। jana के अनुसार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है तथा सरकार के इस फैसले के मुताबिक अब जिला परिषद का काम डीडीसी के बजाए डीपीआरओ जिम्मेदार होंगे। वहीं अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के तौर पर अब डीपीआरओ जिला परिषद में विकास योजनाओं की देखरेख करेंगे। हलांकि सभी डीएम और संबंधित अधिकारियों को सरकार ने पत्र जारी किया है। इधर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को दते कहा सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि उप विकास आयुक्त यानी डीडीसी अब जिला परिषद का काम नहीं देखेंगे।वहीं जिला परिषद में अब DPRO अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी होंगे और उनकी देखरेख में विकास योजनाओं को क्रियांवयन होगा। बोले, इसको लेकर सभी जिलों के डीएम और संबंधित पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है।
सरकार के इस फैसले के बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी अपने कार्य के अलावा जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार संभालेंगे।बोले, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को जल्द से जल्द जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।वहीं तरह तरह की चर्चाओं का बजार गर्म है।
और डीडीसी नहीं,जिला परिषद में अब DPRO अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी होंगे,जानें
Related articles