…और अब सोनू ने कहा, नहीं मिलेगें मीडिया से,मुझे सुरक्षा चाहिए
नेटवर्क डेस्क,पटना(रितेश राज )। सोनू की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चंद सेकेंड हुई बातचीत ने जहाँ काफी सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं बीते शनिवार को पत्नी मंजू सिन्हा की 15वीं पुण्यतिथि पर पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे वहीं नीतीश कुमार से 11 साल के छात्र सोनू ने आइएएस बनाने की बात कही थी। बोले, सोनु स्कूल में मास्टर साहब समय से नहीं आते हैं और गप्प मे समय बिता कर तुरंत चले जाते हैं।
बोले,टीचर को अंग्रेजी नहीं आती। मेरे पापा शराब पीते हैं। सोनू की इन बातों का वीडियो वायरल हुआ तो मदद के लिए कई हाथ बढ़े। अब गुरुवार को पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले इस बच्चे ने नया बयान दिया।
बोले, मीडियाकर्मी मेरा इतना इंटरव्यू ले रहे हैं कि उसे सीएम नीतीश से मिलने पर पछतावा काफी हो रहा है। jna के अनुसार उसने मुख्यमंत्री से सुरक्षा की भी मांग की है। बता दें,मुख्यमंत्री के सामने पिता और अपने शिक्षक की पोल खोलने के बाद सोनू अब फोन और इंटरव्यू से परेशान हो गये है। वहीं गुरुवार को जब मीडिया वाले पहुंचे तो सोनू ने कहा कि उसे किसी को इंटरव्यू नहीं देना है। बस,जल्द से जल्द सिमुलतला या सैनिक स्कूल में एडमिशन चाहिए। हलांकि सोनू इतने में ही नहीं रुका। बोले, इन सब घटनाक्रमों को देखते हुए अब उसे सीएम नीतीश कुमार से मिलकर पछतावा हो रहा है। अब सोनु ने मुख्यमंत्री जी से मांग है कि मुझे सुरक्षा दी जाए। सोनू ने जिस समय यह बयान दिया उस समय वह करीब दर्जनों मीडियाकर्मियों से घिरा था।जबकि मदद के लिए सामने आए कई लोग।ज्ञात हो कि पांचवीं कक्षा का छात्र सोनू हरनौत प्रखंड के नीमा कोल निवासी रणविजय यादव व लीला देवी का पुत्र है। जो कल्याण बिगहा की रामलखन वाटिका में पत्नी, पिता व मां की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देकर मुख्यमंत्री मध्य विद्यालय परिसर में स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे,और भीड़ से निकलकर सोनू ने झट से अपनी बात कह डाली। सबसे बड़ी बात यह कि मुख्यमंत्री के आगमन की बात सुनकर सोनू अपने गांव से दो किमी साइकिल चलाकर अकेले कल्याण बिगहा पहुंच गया था। जबकि साफगोई से कही गई इन बातों के बाद सोनू की राज्यसभा सदस्य व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और पूर्व सांसद व जनअधिकार पार्टी के सूप्रीमों पप्पू यादव ,स्थानीय कोचिंग संचालक तो यहां तक कह दिया कि सोनू की पढ़ाई के साथ जबतक जिन्दा रहेगे सोनू का सांस को भी देखते रहेगें।हलांकि कई नेता व अभिनेताओं से बात हो चुकी है।अब देखना है कि कौन सुरक्षा के साथ सोनू की मांग पुरा करने आगे हाथ बंटात हैं।