34 C
Khagaria
Sunday, September 8, 2024
बड़ी खबरें :

…और अब सोनू ने कहा, नहीं मिलेगें मीडिया से,मुझे सुरक्षा चाहिए

…और अब सोनू ने कहा, नहीं मिलेगें मीडिया से,मुझे सुरक्षा चाहिए
नेटवर्क डेस्क,पटना(रितेश राज )। सोनू की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चंद सेकेंड हुई बातचीत ने जहाँ काफी सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं बीते शनिवार को पत्नी मंजू सिन्हा की 15वीं पुण्यतिथि पर पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे वहीं नीतीश कुमार से 11 साल के छात्र सोनू ने आइएएस बनाने की बात कही थी। बोले, सोनु स्कूल में मास्टर साहब समय से नहीं आते हैं और गप्प मे समय बिता कर तुरंत चले जाते हैं।

बोले,टीचर को अंग्रेजी नहीं आती। मेरे पापा शराब पीते हैं। सोनू की इन बातों का वीडियो वायरल हुआ तो मदद के लिए कई हाथ बढ़े। अब गुरुवार को पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले इस बच्चे ने नया बयान दिया।

बोले, मीडियाकर्मी मेरा इतना इंटरव्यू ले रहे हैं कि उसे सीएम नीतीश से मिलने पर पछतावा काफी हो रहा है। jna के अनुसार उसने मुख्यमंत्री से सुरक्षा की भी मांग की है। बता दें,मुख्यमंत्री के सामने पिता और अपने शिक्षक की पोल खोलने के बाद सोनू अब फोन और इंटरव्यू से परेशान हो गये है। वहीं गुरुवार को जब मीडिया वाले पहुंचे तो सोनू ने कहा कि उसे किसी को इंटरव्‍यू नहीं देना है। बस,जल्द से जल्द सिमुलतला या सैनिक स्कूल में एडमिशन चाहिए। हलांकि सोनू इतने में ही नहीं रुका। बोले, इन सब घटनाक्रमों को देखते हुए अब उसे सीएम नीतीश कुमार से मिलकर पछतावा हो रहा है। अब सोनु ने मुख्यमंत्री जी से मांग है कि मुझे सुरक्षा दी जाए। सोनू ने जिस समय यह बयान दिया उस समय वह करीब दर्जनों मीडियाकर्मियों से घिरा था।जबकि मदद के लिए सामने आए कई लोग।ज्ञात हो कि पांचवीं कक्षा का छात्र सोनू हरनौत प्रखंड के नीमा कोल निवासी रणविजय यादव व लीला देवी का पुत्र है। जो कल्याण बिगहा की रामलखन वाटिका में पत्नी, पिता व मां की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देकर मुख्यमंत्री मध्य विद्यालय परिसर में स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे,और भीड़ से निकलकर सोनू ने झट से अपनी बात कह डाली। सबसे बड़ी बात यह कि मुख्यमंत्री के आगमन की बात सुनकर सोनू अपने गांव से दो किमी साइकिल चलाकर अकेले कल्याण बिगहा पहुंच गया था। जबकि साफगोई से कही गई इन बातों के बाद सोनू की राज्यसभा सदस्य व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और पूर्व सांसद व जनअधिकार पार्टी के सूप्रीमों पप्पू यादव ,स्थानीय कोचिंग संचालक तो यहां तक कह दिया कि सोनू की पढ़ाई के साथ जबतक जिन्दा रहेगे सोनू का सांस को भी देखते रहेगें।हलांकि कई नेता व अभिनेताओं से बात हो चुकी है।अब देखना है कि कौन सुरक्षा के साथ सोनू की मांग पुरा करने आगे हाथ बंटात हैं।

यह भी पढ़ें :  शिक्षक दिवस: राजेश कुमार एचएम मध्य विद्यालय,लरही,अलौली,खगड़िया तथा प्रसाद महतों,मणिकपुर ,सूर्यगढ़ लखीसराय सहित 41 शिक्षकों को बिहार सरकार करेगी पुरस्कृत,जानें

सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे