और अब बीपीएससी की परीक्षा का पर्चा लीक,चर्चा जोडों पर

नेटवर्क डेस्क/पटना(रवि राज वर्मा)बिहार प्रशासनिक सेवा (बीपीएससी ) की परीक्षा का पर्चा लीक हो गया है. जबकि रविवार को बिहार में बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी की परीक्षा) हो रही है. जबकि जिलों के परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र लीक होने की खबर आई.वहीं परीक्षा शुरू होने से पहले ही ही सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से बीपीएससी का प्रश्न पत्र वायरल होने लगा.वहीं जब परीक्षा खत्म होने के बाद वायरल प्रश्न पत्रों से परीक्षा में आये सवालों का मिलान किया गया तो वायरल प्रश्न पत्र मैच कर गया.वहीं कई जगहों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा भी शुरू कर दिया है. इधर jna के अनुसार आरा के भी कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी के परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है वहीं डीएम-एसपी सहित वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे.सूत्रों के अनुसार बीपीएससी की पीटी परीक्षा का सी सेट का प्रश्न पत्र लीक हुआ है. बिहार के कई जिलों में रविवार को बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा ली गई है. इस परीक्षा में राज्य भर से लगभग 6 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. हलांकि परीक्षा को लेकर राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. राजधानी पटना में ही अकेले 83 केंद्रों पर 55710 परीक्षार्थी दे रहे थे. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर की गई है मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई थी. प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को लेकर अभी तक बीपीएससी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.वहीं जितनी मूहं उतनी वातें करते दिरवे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :