..और अब पत्रकारों से पुलिस का होगा प्रेस वार्त्ता,समय निर्धारित,
खगड़िया पुलिस सोमवार और शुक्रवार को शाम 4:00 बजे एसपी कार्यालय में
*मुंगेर पुलिस मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता
JNA.पंकज गुप्ता
पटना/ मुंगेर/भागलपुर /खगरिया।बिहार मे पुलिस को मिली सफलताओं की जानकारी एवं आम जनता तक पहुंचाने और पुलिसिंग की ओर से और भी दुरुस्त करने को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से नया निर्देश जारी किया गया है। जे एन ए के अनुसार बिहार राज्य के सभी जिलों की पुलिस की एक सूची पुलिस मुख्यालय को ओर से जारी की गई है ।सूत्रों के अनुसार सभी जिलों की पुलिस को स्थानीय पत्रकारों के साथ संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को मिली सफलताओं की जानकारी देने के साथ उनके जिला में चल रही गतिविधियों एवं पुलिसिंग को बेहतर बनाने को लेकर सुझाव लेने के लिए यह कदम उठाया गया है। वही सभी जिला पुलिस के लिए दिन और समय का भी निर्धारण कर दिया गया है। ज्ञात हो कि राज्य के सभी जिलों की पुलिस के लिए दो 2 दिनों का निर्धारण किया गया है,केवल भागलपुर पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने जिला में पत्रकारों को प्रत्येक दिन संबोधित करेंगे। पुलिस कप्तान इस दिन और उस समय में पत्रकारों को करेंगे संबोधित
* खगड़िया पुलिस सोमवार और शुक्रवार को शाम 4:00 बजे एसपी कार्यालय में
*मुंगेर पुलिस मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता किए जाने की जानकारी मिली। वहीं ऑल रिपोर्टर्स यूनियन ऑफ नेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने बिहार सरकार के किए गए कार्यवाही की सराहनीय बताया।