ओलमा काउंसिल की एक दिवसीय बैठक का आयोजन

बाँका(दिलावर अंसारी): ओलामा काउंसिल ट्रस्ट बांका बिहार की एक दिवसीय बैठक सतलेटवा में मुफ्ती मोहम्मद कमाल मुस्तफा की अध्यक्षता में हुई | इस बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए ओलामा-ए-कराम एवं समाज के बुद्धिजीवी लोग उपस्थित हुए। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार किया गया मुख्य रूप से समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने और बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने एवं मानव जाति की जिंदगी के लिए साफ़ सुथरा माहोल, सेहत बख्श आबो हवा के लिए पेड़ पौधे लगाने के लिए हर एक व्यक्ति से संपर्क करने पर निर्णय लिया गया साथ ही साथ हर गांव में काउंसिल का निकाह रजिस्टर चलाया जाएगा | इस के लिए लोगों को जागरूक करने का भी निर्णय लिया गया ताकि बाल विवाह को रोका जा सके। काउंसिल में अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील की गई। बैठक में शामिल मुख्य रूप से मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकीम अहमद,मोलाना हिदायत हुसैन, डॉ महमूद,कारी मोजममिल,मो०सरताज समिति,मो०इकरामुल ,मो०गुलाब ,मो० काजिम अंसारी, मास्टर मुमताज,हाजी सदीक,मोलाना तनवीर,रजाबुल अंसारी,शमसाद अंसारी, मास्टर जमाल, डॉ मुस्लिम,रहीम अंसारी,कारी रैयाज, जुनैद रजा जहांगीर आदि उपस्थित थे |*

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :