ऑल रिपोर्टर्स यूनियन ऑफ नेशन ने जमुई के पत्रकार गोकुल यादव की हत्या की किया घोर निंदा
पत्रकार नगर, खगडिय़ा।(सुरेश नायक).जमुई जिला के प्रभात खबर के पत्रकार गोकुल यादव को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने की ऑल रिपोर्टर्स यूनियन ऑफ नेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अरुण वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव किरण देव यादव, पत्रकार अरविंद वर्मा, सुरेश नायक, जगदूत के सुरेश पोद्दार, कौशल कुमार, प्रभुनाथ जी, अमर कुमार आदि ने घटना की घोर निंदा किया तथा महागठबंधन की सरकार से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने , परिजन को सुरक्षा देने, आश्रितों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने, घटना की उच्चस्तरीय जांच करने आदि मांग किया है।
वही 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
वही पत्रकार संघ के महासचिव किरण देव यादव ने कहा कि आए दिन पत्रकारों पर हमला हत्या झूठा मुकदमा किया जाता है, महागठबंधन की सरकार को चाहिए कि पत्रकारों को सम्मान सुरक्षा सुविधा दें तथा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सुदृढ़ करें अन्यथा पत्रकार संघ आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे।