*संत शिरोमणी रैदास समिति, जहानाबाद का जन जागरुकता व समीक्षात्मक बैठक संपन्न*
जगदूत न्यूज (अनिल कुमार गुप्ता ) ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद
24/09/2023 जहानाबाद: घोसी प्रखण्ड के शाहपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम गंधारमठ में संत शिरोमणी रैदास समिति, जहानाबाद की समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार प्रियदर्शी ने किया वहीं मंच का संचालन व आगत अतिथिओं का स्वागत स्थानीय मुखिया ललित कुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए सभी मंचासीनों ने एक स्वर में यह कहा की किसी भी व्यक्ति या समाज का वास्तविक विकास तभी हो सकता है जब उनके बीच शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक मजबूती हो। रैदास समिति के सदस्यों ने अपने रविदास परिवार के माताएं बहनें एवं बुढ़े बुजुर्गों से निवेदन किया कि हमें समाज में व्याप्त कुरीतियां, पाखण्ड और अंधविश्वास को दूर करने के लिए लगातार प्रयास करने की जरूरत है। खासकर शिक्षा के प्रति सबसे ज्यादा जागरूक करने कि जरूरत है। इसके लिए हर गांव में एक संस्कार पाठशाला चलाने की जरूरत है जहां बच्चों के साथ-साथ घरेलू महिलाओं को भी सामाजिक और दैनिक जागरूकता पैदा करनी होगी क्योंकि महिलाएं देश की आधी आबादी हैं।
श्री प्रियदर्शी ने संत शिरोमणी रैदास समिति के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह समिति समाज के वंचित वर्ग के लोगों के बीच जन जागरुकता का कार्य कर रही है।
बैठक को सम्बोधित करने वालों में हुलासगंज पैक्स अध्यक्ष सुनील दास, जहानाबाद पूर्व प्रमुख पति प्रेम दास, व्यवसायिक शैलेन्द्र कुमार आर्य, मरछु दास (राजद), जुगेश दास (जदयू), मोदनगंज सरपंच अनील कुमार, उबेर मुखिया पति भूषण कुमार, डेढसैया पंचायत समिति सदस्य पति अशोक कुमार, सुरुंगापुर पंसस अखिलेश कुमार, पूर्व सदस्य राकेश कुमार, मोदनगंज सरपंच अनील दास, सरकारी कर्मी व शिक्षक अर्जुन राम, रामसिंहासन दास, गजेन्द्र प्रसाद, वंशी दास, धर्मेन्द्र दास, रविन्द्र कुमार, रुपनारायण दास सहित सैंकड़ों महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे एवं समाज के बुद्धिजीवी लोग उपस्थित हुए