एसडीएम एवं वरीय उप समाहर्ता मधेपुरा ने चौसा अंचल कार्यालय का किया निरक्षण

मधेपुरा (मोहम्मद अनसार आलम):उदाकिशुनगंज एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा एवं वरीय उप समाहर्ता मधेपुरा अभिराम त्रिवेदी की टीम ने चौसा अंचल कार्यालय का बुधवार को निरीक्षण किया।इस दौरान एसडीएम ने विभिन्न पंजी का अवलोकन के साथ-साथ लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पूरे राज्य भर में अंचल कार्यालय का निरीक्षण की जा रही है। इसी के तहत निरीक्षण की गई है। राजस्व कर्मियों की हर जगह कमी है खासकर चौसा 13 पद है जिसमे एक राजस्व कमर्चारी है। उन्होंने कहा कि जो भी कमी पाई गई है इसकी समीक्षा के लिए सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी। चौसा में एसडीएम ने पब्लिक को भी बुला कर पूछताछ की। पब्लिक ने कहा कि कर्मचारियों की कमी के कारण कार्यों का निष्पादन में काफी परेशानी आ रहा है। हालांकि पब्लिक ने किसी विशेष प्रकार का शिकायत नहीं की । एसडीएम ने कहा कि रिकार्ड की डिस्पोजल में कमी नहीं पाई गई है।जो भी थोड़ा बहुत कमी है उसे नोट की गई है। इस मौके पर मुख्य रूप से सीओ राकेश कुमार सिंह,राजस्व कर्मचारी आदि मौजूद थे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :