एसएमजेएफ स्कूल की हेमलता राईका ने 93.33%, गौरव जांगीड ने 92.50%, प्रज्ञा लक्षकार ने 90.17% अंक प्राप्त करके किया क्षेत्र का नाम रोशन

एसएमजेएफ स्कूल की हेमलता राईका ने 93.33%, गौरव जांगीड ने 92.50%, प्रज्ञा लक्षकार ने 90.17% अंक प्राप्त करके किया क्षेत्र का नाम रोशन

 

जे पी शर्मा

जयपुर राजस्थान।ग्राम पंचायत महार कलां के बस स्टैंड स्थित श्री महात्मा ज्योतिबा फुले विद्यापीठ सी सै स्कूल के प्रतिभाशाली विधार्थी हेमलता राईका पुत्री शंकर लाल राईका ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 93.33 प्रतिशत, गौरव जांगीड़ पुत्र मुकेश कुमार जांगीड ने 92.50 प्रतिशत तथा प्रज्ञा लक्षकार पुत्री गिरीराज प्रसाद लखेरा ने 90.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विधालय का नाम रोशन किया । संस्था के निदेशक रामलाल सैनी ने सभी विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत बहुत बधाई दी । समस्त विधार्थियों ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में शत प्रतिशत परिणाम दे कर परिवार और संस्था का नाम रोशन किया । इस दौरान संस्था के निदेशक रामलाल सैनी ने बताया की विधालय के सभी होनहार छात्र एवम छात्राओ को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया जाएगा । उत्कर्ष परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को संस्था निदेशक के नेतृत्व में विधालय स्टाफ ने माला व साफा पहनाकर मुहं मीठा करवाया । इस अवसर पर व्यवस्थापक कमलेश पुरी गोस्वामी, गोपाल लाल सैनी, मुकेश कुमार सैनी, राकेश कुमार पिंगोलीया व महेश कुमार सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहें ।

गरीब परिवार में जन्मी हेमलता राईका का डॉक्टर बनने का है सपना
संस्था की प्रतिभाशाली छात्रा हेमलता राईका ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम में 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विधालय व माता पिता का नाम रोशन किया है । हेमलता राईका ने यह मुकाम कडी मेहनत व लगन के साथ प्राप्त किया है । छात्रा हेमलता राईका ने बताया की मेरा सपना एक डॉक्टर बन कर देश की सेवा करने का है । मेरे माता पिता मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते है । परिवार में दो बहिन एक भाई है । पिता एक प्राइवेट गाडी चालक है जो कैसे जैसे करके परिवार का गुजारा कर रहे है ।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :