एम्स से छुट्टी,लालू प्रसाद दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर ही रहेंगे,जानें

एम्स से छुट्टी,लालू प्रसाद दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर ही रहेंगे,जानें
नेटवर्क डेस्क/रवि राज वर्मा/दिल्ली.रजद सूप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार और उनकी पार्टी के लिए बेहद अच्छी खबर है. Jna से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार आया है और आज दोपहर बाद दिल्ली एम्स से उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा. हालांकि पार्टी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिन लालू प्रसाद दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर ही रहेंगे और अगले महीने तक पटना लौटने की उम्मीद है.ज्ञात हो,कि पटना से इलाज के लिए गये थे दिल्ली वही तीन जुलाई को लालू प्रसाद अपनी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान गिर गये थे और गंभीर चोटें आई थीं और उनके कंधे की हड्डी भी टूट गई थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए राजधानी पटना के एक पारस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, फिर बाद में बेहतर इलाज के लिए उनको एयर एम्बुलेंस के द्वारा दिल्ली एम्स ले जाया गया था. एम्स में हुए इलाज के बाद अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है. जिस वजह से उन्हें एम्स दिल्ली से छुट्टी मिलने पर सीधे मीसा भारती के निवास स्थान जायेगे।सुत्रों के अनुसार कल शाम तो लालू प्रसाद को छुट्टी मिलेगी.

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :