एमएलए,एमपी के खिलाफ प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

समालखा(लोकेश झा) जीटी रोड की खस्ताहाल सर्विस रोड़ के तत्काल निर्माण के लिए समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा लघु सचिवालय पर एमएलए,एमपी के खिलाफ प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा एनएचएआइ, नगरपालिका, पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड़ के उच्च अधिकारियों की तीन दिन में संयुक्त मीटिंग बुलाने की मांग समालखा सर्विस रोड़ निर्माण के तत्काल निर्माण की मांग को लेकर समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा (एसबीएसएम)ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन कर हल्का विधायक धर्म सिंह छोकर व सांसद संजय भाटिया के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करके एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ।

एसडीएम को दिए ज्ञापन द्वारा एनएचएआइ, नगरपालिका, पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड़ व ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेवार अधिकारियों की तीन दिन में संयुक्त मीटिंग समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ करवाने की मांग की गई ।एसडीएम अश्वनी मलिक की गैर मौजूदगी में एसडीएम ऑफिस के स्टेनो मुराद अली को ज्ञापन दिया गया ।

समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा (एसबीएसम) संयोजक एवं आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि सभी सम्बंधित अधिकारियों की संयुक्त मीटिंग में ही पूछा जाएगा कि सर्विस रोड कब तक बनेगी,गन्दे पानी की निकासी कौन करेगा व कब करेगा,स्ट्रीट लाइट कौन लगाएगा,फुटपाथ कब तक बनेगा ?आरोप लगाया कि सांसद संजय भाटिया ने कुछ स्थानीय छुट भैये भाजपाई नेताओं के दबाव में सर्विस रोड़ निर्माण कार्य पिछले डेढ़ वर्ष से रुकवा रखा है ।

जिसका खामियाजा जनता नर्क से बदतर हालात में रह कर भुगत रही है । वहीं हल्का विधायक धर्म सिंह छोकर वोट लेकर गुड़गांव खिसक गया । अब मोर्चा की अगुवाई में जनता खुद संघर्ष करके इस समस्या का हल करवाएगी । मोर्चा की कमेटी के सदस्य कॉमरेड सुनील दत्त ने कहा कि पूंजीवादी लीडरों के चेहरे बेनकाब हो गए हैं ।लोगों को धर्म और जाति के नाम पर लड़ाने के सिवा इन्हें कुछ नहीं आता । तत्काल सर्विस लेन निर्माण की मांग करते हुए कहा कि जल्द ही आंदोलन तेज किया जाएगा और अंजाम तक पहुंचाया जायेगा ।श्री तारा एनक्लेव कालोनी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान भाई नरेश जौरासी ने कहा कि डेढ़ साल से सर्विस रोड़ टूटी पड़ी है,लेकिन टोल टैक्स ले कर व वाहनों के चालान काट कर सरकार जनता को लूट रही है । खस्ताहाल सर्विस रोड़ के कारण समालखा शहर व साथ लगते गांव जौरासी, आट्टा,पावटी,डिकाडला,हथवाला, पट्टीकल्याणा,मनाना आदि सभी गांव की जनता को भारी दिक्कत हो रही है । जनता में भारी गुस्सा है ।
पूर्व नगर पार्षद जयभगवान शर्मा,अनिल पांचाल,रणबीर रोहिल्ला,जयप्रकाश बेनीवाल, एड दयानन्द पंवार,दिलबाग निम्बडिया,हरि ओम शर्मा,मेन पाल रोहिल्ला, मदन सिंह,विजेंदर,बंटी धीमान आदि प्रदर्शन में शामिल हुए ।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :