जगदूत न्यूज सीतामढ़ी से अरूण वर्मा कि रिपोर्ट
अरूण वर्मा.जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक आहुत की गई*।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि *आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में ईसीआईएल हैदराबाद से जो एम3 मॉडल के नए ईवीएम प्राप्त हुए हैं उसका एफएलसी भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा। एफएलसी का कार्य ईसीआईएल के इंजीनियर के द्वारा 1 अक्टूबर 2023 से आरंभ किया जाएगा एवं 2 नवंबर 2023 तक संपन्न किया जाएगा।*
*यह एफएलसी का कार्य प्रखंड कार्यालय डुमरा परिसर में अवस्थित नवनिर्मित वीवीपैट के वेयरहाउस हॉल में सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक किया जाएगा*।
उक्त निर्धारित अवधि में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे स्वयं या अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से उपस्थित रहेंगे।
साथ ही उनको जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण जो 17 अक्टूबर 2023 से आरंभ हो रहा है इसे लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई तथा सभी से बी0एल0ए0 की नियुक्ति हेतु पुनः अनुरोध किया गया।*