वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप उपाध्याय के संयोजकत्व में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
पटना /बिहार(इंदुप्रभा): एक शाम शहीदों के नाम सह देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय रोड नंबर 14 स्थित श्री कृष्ण नगर के मैदान में किया गया। रंगारंग कार्यक्रमों के अलावा महिला सशक्तिकरण, महिला आइकॉन सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि थे आई पी एस विकास वैभव जबकि विशिष्ठ अतिथि थे सीता साहू। कार्यक्रम के संयोजक थे वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप उपाध्याय। बिहार प्रदेश के विभिन्न समाजसेवियों तथा कलाकरों ने इस कार्यक्रम को अपनी अपनी प्रस्तुति से यादगार पल बना दिया, जिसकी श्रोताओं एवं दर्शकों ने मुक्त कंठ से सराहा। महिला विकास सेवा संस्थान के राष्ट्रीय संरक्षिका मधुबाला, समाज सेवी डॉ
राजेश, नीलम, रोटी बैंक की टीम के अलावा बच्चे बच्चियों ने भी हिस्सा लिया। महिलाओं को लाल चुनरी से एवं कलाकरों को मोमेंटो तथा अतिथियों को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।