एक माह में पुलिस की सक्रियता से 13 अवैध हथियार व 64 कारतूस बरामद,कई पुलिस पुरस्कृत
पत्रकार नगर,खगड़िया(सुरेश नायक).।जिले में पिछले मई में कई थानो के थानाध्यक्ष व पुलिस के द्वारा लगभग 409 अपराधिक मामले दर्ज किये किये गये है।वहीं 497 कांडों का निष्पादन भी किये जाने का समाचार मिले हैं। जेएनए के अनुसार पुलिस अधिकारियों के द्वारा जिले में लगभग 13 अवैध आग्नेयास्त्र एवं 64 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं।वहीं जून माह में लगनशिलता से कार्य करने वाले करीब 25 पुलिस पदाधिकारियों को सम्मान स्वरूप नगद राशि एवं 11 पुलिस पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किये गये। इस संबंध मे पुलिस सूत्रों के अनुसार मद्य एवं निषेध अधिनियम के द्वारा पिछले महिने जिले में शराब से संबंधित लगभग 66 मामले दर्ज किये गये हैं।वहीं 119 लोगों की गिरफ्तारी हुई। जबकि दो वाहनों को पुलिस ने जब्त किया। हलांकि 198 लीटर देसी शराब एवं 130.19 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी होने का समाचार है।पुलिस कप्तान अमितेश कुमार के निर्देश पर मई माह में पुलिस की कार्रवाई में लगभग 379 आरोपियों को जेल भेजा गया। बताते चलें कि हत्या कांड के 08 एवं लूट कांड के 02 अभियुक्त शामिल थे। सुत्रों के अनुसार संगीन अपराधशीर्ष में करीब 53 आरोपी की गिरफ्तार हुई। वहीं कई थाना क्षेत्रों में गत माह में लगभग 2813 वाहनों की पुलिस के द्वारा जांचोंपरांत दोषी पाए गए वाहन चालकों से वाहन अधिनियम के तहत 2 लाख 40 हजार 4 सौ रुपए की चालान राशि वसूली की गई।वहीं सर्वजनिक स्थान एवं कार्यस्थलों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का चालान काटा गया तथा 14 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया।पुलिस कप्तान अमितेश कुमार के द्वारा बिते माह में संगीन मामलों के 09 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कुल 18 हजार का इनाम घोषित किया गया। वहीं मानसी थाना क्षेत्र के सिकंदर सहनी, परबत्ता थाना क्षेत्र के नारायण सहनी, मनोज सहनी, ललिता देवी, लालो कुमारी, महेश सहनी, दुगिया सहनी व नवीन सहनी एवं बेलदौर थाना क्षेत्र के मो नेसार का नाम शामिल है। वहीँ सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान के द्वारा मई में 2-2 हजार का इनाम घोषित किये गये हैं।
एक माह में पुलिस की सक्रियता से 13 अवैध हथियार व 64 कारतूस बरामद,कई पुलिस पुरस्कृत
Related articles