खगड़िया सदर : मैं अर्चना कुमारी खगड़िया नगर परिषद के सभापति के रूप में जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को बेहतर तरीके से समाधान के लिए अपनी उम्मीदवारी सभापति के रूप में देने जा रही हूं।
हमारा खगड़िया आज भी विकास की रफ्तार में बहुत पीछे है। मैं चुनाव में भाग लेने का निर्णय इसलिए ली हूँ ताकि खगड़िया को एक सुंदर, नशामुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और भयमुक्त नगर बनाकर पूरे बिहार में प्रतिष्ठा दिला सकूं ।मैं जानती हूं कि एक नेता चाहे तो एक शहर को सुंदर, भ्रष्टाचारमुक्त और भयमुक्त बना सकता है । मैं मजबूत इक्षाशक्ति और नेक इरादों के साथ चुनाव मैदान में उतरी हूँ । मुझे पूर्ण विश्वास है कि खगड़िया की जनता मेरे इस निर्णय और मिशन में मेरा साथ देगी और मुझे पूरा आशीर्वाद भी देगी ।
मैं 16 सितंबर को 11 बजे दिन में दुर्गास्थान सन्हौली से नामांक का पर्चा दाखिल करने जाऊंगी जिसमें आप तमाम अभिभावक , माता – बहने , युवा भाई हजारों की संख्या में पधारकर मुझे आशीर्वाद देने की कृपा करें।