खगड़िया सदर: उप विकास आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने संसारपुर स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का औचक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थिति पंजी की भी जांच की गई, जिसमें सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित पाए गए। उन्होंने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में साफ-सफाई को अच्छा पाया।
उप विकास आयुक्त ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने मुख्यमंत्री सात निश्चय अंतर्गत “आर्थिक हल युवाओं को बल” से संबंधित योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की और लक्ष्य को प्राप्त करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप विकास आयुक्त ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में आए हुए छात्र-छात्राओं से उन्हें होने वाली कठिनाइयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और इसके निराकरण के लिए विभागीय दिशा-निर्देशानुसार कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीआरसीसी के सभी काउंटरों एवं ‘मे आई हेल्प यू” काउंटर पर जाकर योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों से भी फीडबैक प्राप्त किया।
उन्होंने डीआरसीसी के स्टोर रूम में जाकर रखरखाव एवं अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी ली। बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के सहायक प्रबंधक श्री विनय कुमार से छात्रों द्वारा किए जा रहे इकरारनामा के संबंध में भी जानकारी ली एवं लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीआरसीसी भवन की साफ सफाई एवं रखरखाव के संबंध में संतुष्टि जाहिर किया। साथ ही डीआरसीसी के स्तर पर योजनाओं के सुचारू रूप से संचालित करने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप विकास आयुक्त द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रबंधक श्री श्याम सुंदर कुमार, सहायक प्रबंधक, परियोजना एवं लेखा श्री अखिलेश कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।