खगड़िया सदर :उप विकास आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा को भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में दिनांक 21.04.22 और 22.04.22 को आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अनुश्रवण एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज के अनुभव को साझा करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, बिहार द्वारा भेजे जाने वाले चुनिंदा पदाधिकारियों में शामिल किया गया है।
ग्रामीण विकास विभाग, बिहार की ओर से अपने अनुभव एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज को साझा करने के लिए जाने वाले दल में उप विकास आयुक्त, खगड़िया श्रीमती अभिलाषा शर्मा के अलावा उप विकास आयुक्त, भागलपुर श्रीमती प्रतिभा रानी, उप विकास आयुक्त, पूर्णिया श्री मनोज कुमार सहित राज्य स्तर से उपसचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार श्री राजेश परिमल, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, बीआरडीएस श्री मृणाल सत्यार्थी एवं सहायक, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार श्री राम कुमार को शामिल करते हुए प्राधिकृत किया गया है। उपर्युक्त नामित पदाधिकारियों द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने विचार,अनुभव, अनुश्रवण के तरीके एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज को कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों के बीच साझा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उप विकास आयुक्त के खगड़िया में पदस्थापन के बाद से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मनरेगा में बेहतर कार्य निष्पादन किया गया है एवं राज्य स्तर पर रैंकिंग में भी खगड़िया को उच्च स्थान प्राप्त हुआ है।