खगड़िया सदर:उप विकास आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा खगड़िया शहरी क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य संतृप्त (saturate) होने की घोषणा की गई। इस अवसर पर राजस्व वसूली और स्मार्ट मीटर लगाने में बेहतरीन काम करने वाले अभियंताओं को सम्मानित भी किया गया।विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, खगड़िया शहरी अंतर्गत 13755 बिल योग्य उपभोक्ता हैं , जिसमें से 13208 उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है। यह कार्य गत वर्ष 25 अक्टूबर को प्रारंभ किया गया था और 6 महीने के अंदर ही 7 मार्च तक खगड़िया शहरी क्षेत्र को संतृप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा इस कार्य को क्रियान्वित किया गया, जबकि इलेक्ट्रिसाइट डे फ्रांस कंपनी को यह कार्य आवंटित किया गया। इतने कम समय में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम पूरा करने पर उप विकास आयुक्त ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, खगड़िया के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार एवं पूरी टीम को बधाई दी।
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से बिजली की चोरी पर रोक लगती है और साथ में बिजली का अपव्यय भी रुकता है। उपभोक्ता प्रतिदिन देख सकता है कि उसने कितना विद्युत खर्च किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि स्मार्ट मीटर के संबंध में नगण्य मात्रा में शिकायतें प्राप्त हुई है, जो कि तकनीकी प्रकृति की थीं और इन्हें ठीक करा दिया गया। खगड़िया में पहला प्रीपेड स्मार्ट मीटर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में लगाया गया था।
उप विकास आयुक्त ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि खगड़िया उत्तर बिहार का पहला अनुमंडल है जिसने इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। 96% संतृप्तता को लगभग 100% ही माना जाएगा। लोक शिकायत में विद्युत विभाग के बहुत से मामले गलत बिजली बिल से ही संबंधित होते थे, जिन पर अब रोक लगेगी। स्मार्ट प्रीपेड लगने से इस तरह के मामले पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगे। स्मार्ट प्रीपेड मीटर भी एक तरह की क्रांति है जिससे उपभोक्ता को बिल जमा कराने से मुक्ति मिलेगी और उसे बिजली के उपभोग पर पूर्ण नियंत्रण हासिल होगा।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के लोग बहुत मेहनत करते हैं और लोगों की शिकायतें भी सुनते हैं, यह एक अच्छी बात है। एग्रीगेट टेक्निकल एंड कमर्शियल लॉस (AT&C) भी घटकर 20% के आसपास हो गया है, जो कि एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। AT&C के कम होने से ही विद्युत वितरण कंपनी को लाभ प्राप्त होगा और सबको विद्युत की उपलब्धता हो पाएगी। खगड़िया जैसे जिले में स्मार्ट मीटर लगाना और इसके लिए उपभोक्ताओं को समझा कर तैयार करना एक बड़ी उपलब्धि है। इन उपलब्धियों को हासिल करने के लिए उप विकास आयुक्त द्वारा ताली बजाकर सब का उत्साहवर्द्धन कराया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले एईई शहरी श्री वासीफ, जेईई दक्षिणी श्री मनोज कुमार, जेईई नॉर्थ श्री रियाज, ईडीएफ श्री रोहित कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसी प्रकार मार्च माह में राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने वाले राजस्व अधिकारी श्री पंकज, जेईई गोगरी श्री संतोष, जेईई गोगरी श्री सचिन, जेईई झांझरा श्री गौरव, जेईई परबत्ता श्री सुकृति रंजन, जेईई महेशखूंट श्री निरंजन, जेईई हरिपुर श्री कुणाल, जेईई अलौली श्री अभिज्ञान, जेईई मानसी श्री अजय, जेईई ग्रामीण 1 श्री मनीष, जेईई ग्रामीण 2 श्री अमित कुमार एवं जेईई चौथम श्री सुनील कुमार को भी उप विकास आयुक्त के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्मार्ट प्रीपेड मीटर संतृप्तीकरण के मौके पर आयोजित समारोह में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल खगड़िया के कार्यपालक अभियंता श्री अजीत कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री आनंद झा सहित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, खगड़िया के सभी अभियंता और मीडिया कर्मी उपस्थित थे।