उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित, समय से काम पूरा कराने का दिया गया निर्देश

खगड़िया सदर : उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक उनके कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई, जिसमें कार्यों के प्रगति के समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से संबंधित योजनाओं के अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एक और दो के कार्यपालक अभियंताओं को युद्ध स्तर पर काम करते हुए बाढ़ संघर्षात्मक कार्य एवं कटाव निरोधी कार्य को निर्धारित समय 15 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। सभी कार्य विभागीय मानकों के अनुरूप एवं उच्च कोटि का कराने हेतु निर्देशित किया गया। बाढ़ संघर्षात्मक कार्यों हेतु भी पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया गया।इसी प्रकार उप विकास आयुक्त ने ग्रामीण कार्य विभाग को भी तीव्र गति से काम करते हुए बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण और मरम्मत का कार्य 15 जून तक पूरा कराने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि मानसून शुरू होने पर सड़क बनाने एवं मरम्मत करने में दिक्कत आती है, अतः समय सीमा का पालन करते हुए सड़क मरम्मति का कार्य पूरा करे कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को निर्देशित किया गया कि नल जल के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों को दूर करें एवं छूटे हुए घरों में नल का कनेक्शन देना सुनिश्चित करें।कार्यपालक अभियंता, लघु जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया गया कि जल जीवन हरियाली से संबंधित योजनाओं में प्रगति लाएं एवं चयनित योजनाओं को समय से पूरा करें।इस बैठक में सभी तकनीकी विभागों यथा बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, भवन, सड़क निर्माण विभाग, विद्युत, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, ग्रामीण कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन आदि के कार्यपालक अभियंता शामिल रहे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :