खगड़िया सदर : उप विकास आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें इनके कार्यों के प्रगति के समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से संबंधित योजनाओं के अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को निर्देश दिया गया कि अगले बैठक में अद्यतन रिपोर्ट के साथ भाग लेंगे और साथ ही त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट में सुधार करते हुए संशोधित आवेदन रिपोर्ट उप विकास आयुक्त को प्रस्तुत करें।
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एक और दो के कार्यपालक अभियंताओं को युद्ध स्तर पर काम करते हुए बाढ़ संघर्षात्मक कार्य एवं कटाव निरोधी कार्य को निर्धारित समय 15 मई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। सभी कार्य विभागीय मानकों के अनुरूप एवं उच्च कोटि का कराया जाए।
इसी प्रकार उप विकास आयुक्त ने सड़क निर्माण विभाग को भी तीव्र गति से काम करते हुए बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण और मरम्मत का कार्य 15 मई तक पूरा कराने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि मानसून शुरू होने पर सड़क बनाने एवं मरम्मत करने में दिक्कत आती है अतः समय सीमा का पालन करते हुए सड़क मरम्मत का कार्य पूरा करें।
इस बैठक में सभी तकनीकी विभागों यथा बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, भवन, सड़क निर्माण विभाग, विद्युत, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, ग्रामीण कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन आदि के कार्यपालक अभियंता शामिल रहे।