पत्रकार नगर, खगड़िया(रंजीत कुमार रौशन) स्थानीय जिला अतिथि गृह में जद यू के वरिष्ट नेता, विधान पार्षद तथा जद यू के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा से मिल कर चतुर्थ चरण में अंगीभूत महाविद्यालय कर्मियों के विगत 13 वर्षों से बाधित वेतन की समस्सियाओं से जद यू के नेता का ध्यान आकृष्ट किया गया।
प्रो0 मो0 अकील अहमद के नेतृत्व में महिला कॉलेज खगड़िया के डा0 दिलीप कुमार सिंह, प्रो0 चंद्रिका प्रसाद सिंह तथा डा0 अरबिंद कुमार सिंह ने श्री उपेंद्र कुशवाहा जी से आग्रह किया कि चतुर्थ चरण के कर्मी माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय सिविल अपील न0 2703/17 के निर्णय के आलोक में माननीय उच्च न्यायालय पटना ने वेतन चालू करने एवम अन्य सभी सुविधा देने हेतु सरकार को निर्देश दिया है।
परंतु बिहार सरकार इस निर्णय के विरुद्ध LPA में चली गई है। शिष्टमंडल ने श्री उपेंद्र कुशवाहा से आग्रह किया कि वे सरकार से LPA वापस लेने तथा हाई कोर्ट के निर्णय के आलोक में वेतन चालू करने हेतु अपने स्तर से अपेक्षित प्रयास करें। बिहार के उपेक्षित तथा शोषित शिक्षा कर्मी आपका सदा आभारी रहेगा।