उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने की “परिंडा बांधिये भी, परिंडा भरिये भी” अभियान की शुरुआत

विभिन्न संगठनों व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से पूरे शहर में दस हजार परिंडे बांधे जायेंगे….पुनीत कर्णावट

जयपुर राजस्थान(जे पी शर्मा):   ग्रेटर निगम के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने अपने निर्वाचन क्षेत्र महावीर नगर से गर्मियों में बेजुबान पक्षियों हेतु पानी की सुविधा के लिए “परिंडा बांधिये भी – परिंडा भरिये भी” अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि बदलते परिवेश में विशेष रूप से शहरों में पानी के प्राकृतिक स्त्रोतों की कमी होती जा रही है। जिससे पक्षियों को गर्मियों में पानी पीने के लिए बहुत भटकना पड़ता है ऐसे में कभी कभी पानी की कमी से पक्षियों का जीवन खतरे में पड़ जाता है। ऐसी परिस्थितियों में प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने तथा पक्षियों के जीवन की रक्षा हेतु सभी लोग अपने आसपास वृक्षों तथा घरों की छत पर अधिक से अधिक संख्या में परिंडे बांधे तथा नियमित रूप से उनमें पानी भरें।उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने कहा कि शहर के सभी 250 वार्डों में जनप्रतिनिधियों, धार्मिक, व्यापारिक व सामाजिक संगठनों, स्कूली बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से “परिंडा बांधिये भी – परिंडा भरिये भी” अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान में दस हजार परिंडे जन सहयोग से बांधे जायेंगे। यह अभियान मात्र परिंडे बांधने की औपचारिकता तक सीमित ना रहे इसलिए इसे अधिक प्रभावी व सफल बनाने के लिए क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों की समिति बनाकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। लोगों को अपने घरों पर रखे परिंडों एवं आसपास के क्षेत्र में पेड़ों पर बांधे गए परिंडों की साफ सफाई करके उनमें नियमित रूप से पानी भरने के लिए प्रेरित किया जाएगा अभियान प्रारम्भ करते समय सुधीर सोनी पिंकी खण्डेलवाल संदीप सोगानी रवि जैन मृदुला जैन राजीव भार्गव सुरेंद्र शर्मा रघुवीर अग्रवाल भी मौजूद रहे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :