उद्धव ठाकरे बोले,मतदाताओं ने जिनको चुनकर दिया है वही घूम रहे हैं. लोकशाही कहां है?

उद्धव ठाकरे बोले,मतदाताओं ने जिनको चुनकर दिया है वही घूम रहे हैं. लोकशाही कहां है?
मुम्बई,महाराष्ट्र (रवि राज वर्मा). पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के चीफ उद्धव ठाकरे ने आज (शुक्रवार को) प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उद्धव ठाकरे ने शिंदे कैबिनेट के मेट्रो कार शेड को रिलोकेट करने के फैसले का विरोध किया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने मेट्रो कार शेड को आरे कॉलोनी रिलोकेट करने का फैसला किया है. मैं उनके इस फैसले से दुखी हूं. मुंबई का पर्यावरण खराब मत करो. आरे को हमने वन्यजीव संरक्षण के रूप में रिजर्व किया है.वहीं
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मतदाताओं ने जिनको चुनकर दिया है वही घूम रहे हैं. लोकशाही कहां है? लोकशाही के पिछले 75 सालों में जो हालत हुए हैं, सरकार अस्तित्व में आई है. अगर अमित शाह अपनी बात पर रहे होते तो शानदार सरकार होती. आज राज्य में बीजेपी का सीएम होता. मैंने ढाई-ढाई साल शिवसेना और बीजेपी का सीएम होने की बात कही थी. आज शिवसेना का मुख्यमंत्री हो रहा है जो करार हुआ था. मेरी पीठ में छुरा घोंपा है, जनता की पीठ में मत घोंपना. मैं महाराष्ट्र की जनता का ऋणी हूं. लोगों की आंखों में जो आंसू आए यही बड़ी ताकत है. सत्ता आती है जाती है. आपका प्रेम मुझे मिला.,यह सीएम शिवसेना का सीएम नहीं है.jna के अनुसार उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल जो हुआ उसके बारे में मैंने अमित शाह से पहले भी कहा था कि शिवसेना का मुख्यमंत्री 2.5 साल (शिवसेना-भाजपा गठबंधन के दौरान) होना चाहिए. अगर उन्होंने पहले ऐसा किया होता, तो कोई महा विकास अघाड़ी नहीं होती. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार बनी है और एक तथाकथित शिवसेना कार्यकर्ता को सीएम बनाया गया है, मैंने अमित शाह से भी यही कहा था. यह सम्मानपूर्वक किया जा सकता था. शिवसेना आधिकारिक तौर पर उस समय आपके साथ थी. यह सीएम शिवसेना का सीएम नहीं है.वहीं मुंबई के पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न करें.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सत्ता में आने के कुछ घंटे बाद मंत्रिमंडल की बैठक की. कैबिनेट की मीटिंग में मुंबई मेट्रो लाइन-3 के आरे कॉलोनी में प्रस्तावित कार शेड को ट्रांसफर करने के फैसले को पलट दिया गया. इसपर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरे लिए मुंबईकरों पर गुस्सा मत करो.

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :