ऑन लाईन नेटवर्क/डेस्क(रितेश राज): रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलेगी सरकार ने रसोई गैस एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी को सीमित कर दिया है। सब्सिडी ले रहे लाखों उपभोक्ताओं को अब बाजार मूल्य का भुगतान करना होगा। उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन पाने वाली केवल 9 करोड़ गरीब महिलाओं और अन्य लाभार्थियों को ही अब सब्सिडी मिलेगी।
तेल सचिव पंकज जैन ने एक बयान में कहा कि जून 2020 से रसोई गैस पर कोई सब्सिडी नहीं दी जाती है और केवल वही सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिसकी घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 21 मार्च को की थी। उन्होंने कहा कि कोविड के शुरुआती दिनों से एलपीजी उपयोगकर्ताओं के लिए कोई सब्सिडी नहीं थी। उन्होंने कहा कि तब से केवल वही सब्सिडी है, जो अब उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए पेश की गई थी।जबकि.केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में रिकॉर्ड 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये की कटौती की घोषणा करते हुए कहा था कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक वर्ष में 12 बॉटलों के लिए 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलेगी।वहीं राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खाते में 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी और उनके लिए प्रभावी मूल्य 803 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर होगा। बाकी के लिए दिल्ली में इसकी कीमत 1,003 रुपये होंगी। 200 रुपये की सब्सिडी पर सरकार को 6,100 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।बताते चले कि सरकार ने जून 2010 में पेट्रोल पर और नवंबर 2014 में डीजल पर सब्सिडी समाप्त की थी। कुछ साल बाद केरोसिन पर सब्सिडी समाप्त हो गई और अब अधिकांश लोगों के लिए एलपीजी पर सब्सिडी प्रभावी रूप से समाप्त कर दी गई है। हालांकि, पेट्रोल, डीजल और मिट्टी के तेल के लिए सब्सिडी को समाप्त करने का कोई औपचारिक आदेश नहीं है।जबकि देश में करीब 30.5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हैं। इसमें से 9 करोड़ पीएम उज्ज्वला योजना के तहत मुहैया कराए गए हैं। वही एलपीजी की दरें पिछले 6 महीनों में केवल 7 प्रतिशत बढ़ी हैं, जबकि सऊदी सीपी (एलपीजी की कीमत के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बेंचमार्क) 43 प्रतिशत बढ़ गया है।
बड़ी खबरें :
- राज्य सरकार से जिले का एकलौता लड़ही,अलौली के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार का स्वागत-सह-सम्मान समारोह आज/जेएनए /राकेश कुमार
- आज तक किसी ने नहीं पाया मौत पर विजय, साधना हमारी ताकत है योगी अन्पूणीनाथ JNA.राकेश कुमार
- नवनिर्वाचित विधिज्ञ संघ के महासचिव प्रिर्यवर्त सिंह प्रियदर्शी ने कहा अधिवक्ताओं के समस्याओं के निदान के लिए अग्रणी भुमिकाओं का निर्वाहन करेंगे गोगरी ...
- सर्वधर्म प्रार्थना सभा में रालोमो नेता के घर जुटे कुशवाहा समाज के लोग जगदूत न्यूज एजेन्सी / हरिशेखर यादव
- माध्यमिक शिक्षक संघ भवन और स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित , जगह जगह तरह तरह की कार्यक्रम , चर्चा / राकेश कुमार , जगदूत न्यूज एजेन्सी
- सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जुटे कुशवाहा समाज के लोग - रविश अन्ना के निवास पर पहुंचे कई दिग्ज / जगदूत न्यूज एजेन्सी / हरिशेखर यादव
- मैन ऑफ़ टाइम - अंतर्राष्ट्रीय सदभावना मंच द्वारा विश्व़ गुरु भारत महोत्सव : जागो हिन्दुस्तान.. सेमिनार-कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह
- ठुट्ठी मोहनपुर में मार पीट की घटना बना चर्चा कलयुगी देवर ने भाभी से मारपीट रिपोर्ट रमेश कुमार सिंह
- शिक्षक दिवस: राजेश कुमार एचएम मध्य विद्यालय,लरही,अलौली,खगड़िया तथा प्रसाद महतों,मणिकपुर ,सूर्यगढ़ लखीसराय सहित 41 शिक्षकों को बिहार सरकार करेगी पुरस्क...
- अपराध पर नियंत्रण पाना है. तो भदास व मथार में खोले ओपी थाना. नही तो होगी प्रदर्शन मनीष कुमार सिंह
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक वर्ष में 12 बॉटलों के लिए 200
सम्बन्धित खबरें