खगड़िया सदर : जिलाधिकारी खगड़िया डॉक्टर आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमितेश कुमार ने ईदुल जोहा के अवसर पर कुतुबपुर एवं खगड़िया नगरीय क्षेत्र का भ्रमण किया एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों को बकरीद की बधाई देते हुए विधि व्यवस्था के संधारण की स्थिति की समीक्षा की।प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात पाए गए। सभी मस्जिदों में निर्धारित समय पर नमाज अता की गई। लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं पेश कीं।पूरे जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। सभी प्रखंडों एवं थानों से पर्व के उल्लास पूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने की सूचना कंट्रोल रूम को प्राप्त हो रही है।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं ईदुल-जोहा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पल-पल की खबर रखे हुए हैं। उप विकास आयुक्त भी विधि व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं। दोनों अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक भी भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा कर रहा हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था संधारण हेतु मुस्तैदी के साथ बैठे हुए हैं।
ईदुल-जोहा के अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण, सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी भी कर्तव्य स्थल पर उपस्थित, सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाया जा रहा है त्यौहार
Related articles