इंसानों की ही तरह इन पेड़ों की उम्रभी निश्चित होती है

कटोरिया /बांका(दिलावर अंसारी): इंसानों की ही तरह इन पेड़ों की उम्र भी निश्चित होती है. इसीलिए अगर कोई उन्हें ना काटे तो कुछ सालों में अपनी उम्र पूरी होने के बाद पेड़ भी मर जाते हैं. लेकिन ऐसे बहुत से पेड़ हैं जो हजारों सालों से जिंदा हैं और आज भी फल-फूल रहे हैं.ऐसा ही पेड़ राजासार हाट के पास बरगद का पेड़ है जो हजारो बर्ष पुराना है ऐसी मान्यता है इस पेड़ के नीचे हटिया लगता है कई बार भीड़ भाड़ रहने के बाबजुद पेड़ की डालिया गिरी लेकिन किसी को भी कुछ छति नहीं पहुंची ऐसे भीभारतीय संस्कृति में पेड़ों को खास जगह दी गई है. भारत में इन पेड़ों को पूजा जाता है, इनकी रक्षा की जाती है और इन्हें प्रकृति का वरदान समझा जाता है. इंसानों की ही तरह इन पेड़ों की उम्र भी निश्चित होती है. इसीलिए अगर कोई उन्हें ना काटे तो कुछ सालों में अपनी उम्र पूरी होने के बाद पेड़ भी मर जाते हैं. लेकिन ऐसे बहुत से पेड़ हैं जो हजारों सालों से जिंदा हैं और आज भी फल-फूल रहे हैं

भारतीय संस्कृति में पेड़ों को खास जगह दी गई है. भारत में इन पेड़ों को पूजा जाता है, इनकी रक्षा की जाती है और इन्हें प्रकृति का वरदान समझा जाता है. इंसानों की ही तरह इन पेड़ों की उम्र भी निश्चित होती है. इसीलिए अगर कोई उन्हें ना काटे तो कुछ सालों में अपनी उम्र पूरी होने के बाद पेड़ भी मर जाते हैं. लेकिन ऐसे बहुत से पेड़ हैं जो हजारों सालों से जिंदा हैं और आज भी फल-फूल रहे कई बुजुर्गो ने बताया की जब से इस पेड़ को देख रहा हूँ इसी तरह का है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :