लंबित मानदेय भुगतान नहीं होने पर जल्द किया जाएगा आंदोलन – किरण देव यादव
खगड़िया सदर:हार प्रदेश आशा ममता फेसीलेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव यादव ने सिविल सर्जन से प्रतिनिधिमंडल मिलकर ज्ञापन सौंपकर बेलदौर प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों के ममता कार्यकर्ता का 6 महीने से अधिक लंबित मानदेय एवं आशा कार्यकर्ता तथा फेसीलेटर का लंबित मानदेय भुगतान करने की मांग किया।
प्रतिनिधिमंडल में ममता कुमारी श्रीजन कुमारी बिजली देवी सविता कुमारी सलिता कुमारी, धर्मेंद्र कुमार सनोज कुमार आदि ने भाग लिया।
सिविल सर्जन ने एलॉटमेंट भेजकर जल्द ही लंबित मानदेय भुगतान करने का आश्वासन दिये।
किरण देव यादव ने कहा के आशा ममता फेसीलेटर कार्यकर्ता को सम्मान सुरक्षा सुविधा देने, लंबित मानदेय भुगतान करने, कोरोना काल का प्रोत्साहन राशि देने, सर्वे राशि देने, टीबी फायलेरिया कुष्ठ संबंधित राशि जल्द भुगतान किया जाए अन्यथा आंदोलन का रूपरेखा तय कर जिलाधिकारी के सामने प्रदर्शन किया जाएगा।