- आलमनगर थाना पुलिस ने फर्जी एक शिक्षक को गिरफ्तार किया ।
- जगदूत न्यूज आलमनगर मधेपुरा
आलमनगर थाना पुलिस द्वारा फर्जी एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया इस बाबत थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय पटना मैं जनहित याचिका में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वाराआलमनगर बजराहा निवासी नियोजित पंचायत शिक्षक वचनदेव कुमार पिता रघुनंदन सिंह जो मध्य विद्यालय गनोल में नियोजन वर्ष 2005 में पंचायत शिक्षा मित्र के रूप में हुआ था एवं वह कार्यरत है उक्त शिक्षक के द्वारा उच्च न्यायालय पटना में त्याग पत्र समर्पित नहीं किया गया है जिनका प्रमाण
पत्र जांच के दौरान फर्जी पाया गया नियोजित शिक्षक व वचनदेव कुमार के द्वारा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर इंटर के अंकपत्र में कूट रचनाकार करके फर्जी रूप में प्रयोग कर धोखाधड़ी से अपराधिक षड्यंत्र के तहत अवैध रूप से नियोजन में लाभ प्राप्त कर नियोजन प्राप्त किया गया है इस बाबत आलमनगर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है एवं शिक्षक बचन देव कुमार को पुलिस द्वारा स्कूल से गिरफ्तार कर लिया गया है ।